Newsराज्यराष्ट्रीय

जम्मूतवी एक्सप्रेस में डकैती-खौफ के वह 32 मिनट कभी नहीं भूलेंगे, संबलपुर-जम्मूतवी के यात्री और कोच थे डकैतों के कब्जे में, FIR बरकाकाना में दर्ज

पलामू. संबलपुर से चलकर जम्मूतवी को जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में लगभग 32 मिनट तक डकैती का आतंक रहा। डकैतों ने एस-9 कोच में लातेहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलते ही लूटपाट शुरू कर दी। उसके बाद बरवाडीह में उतर कर फरार हो गये। लगभग 32 मिनट तक एस’9 बोगी में डकैतों का आतंक रहा। इस बीच लगभग 50 से अधिक यात्रियों से लूटपाट हुई है। मामजले में डालटनगंज रेल थाना पुलिस ने यात्रियों का फर्द बयान लिया है। फर्द बयान के आधार पर बरकाकाना रेल थाना में एफआईआर दर्ज की गयी।
बरकाकाना रेल थाना में FIR
रेल डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है। फिर बरकाकाना रेल थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है। मामले में कई बिन्दुओं पर निर्देश दिये हैं। दरअसल शनिवार की रात जम्मूतवी एक्सप्रेस 11.22 में खुली थी और बरवाहीह रेलवे पर 11.54 बजे पहुंची। इस बीच डकैती की घटना को अंजाम दिया।
डालटन पहुंचने पर हुआ खुलासा
ट्रेन के ड्राइवर ने रेलवे अधिकारियों को बताया है कि लातेहार से ट्रेन खुली थी और सीधे बरवाहीह में रूकी । इस दौरान कहीं भी चेन पुलिंग की घटना नहीं हुई। बरवाहीह में मात्र 2 मिनट के लिये ट्रेन रूकी थी। इस बीच बरवाहीह में किसी को जानकारी नहीं दी गयी। बरवाडीह के बाद केचकी रेलवे स्टेशन पर सिग्नल हॉल्ट के लिये ट्रेन को रोका गया था। रात 12.37 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस डालटन गंज रेलवे स्टेशन पर रूकी। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों के हंगामे और इलाज को लेकर ट्रेन 2 घंटे तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं। रात को 3.38 बजे पर डालटनगंज से ट्रेन जम्मूतवी के लिये रवाना हुई।
दूसरे कोच में एस्कॉर्ट पार्टी, डकैतों ने की थी गोलीबारी
घटना के बाद दूसरे स्लीपर कोच में रेलवे की एस्कॉर्ट पार्टी मौजूद थी। मिली जानकारी के मुताबिक एक दर्जन से अधिक डकैत ट्रेन में हथियारों के साथ मौजूद थे। लूटपाट की जानकारी इस एस्कॉर्ट को भी नहीं मिल पायी। घटना के बाद डकैतों ने कोच की सभी लाइटों को बंद करवा दिया और दहशत फैलाने के लिये फायरिग की। उन्होंने कई यात्रियों के साथ मारपीट भी की। मारपीट में घायल यात्री का ट्रेन में ही उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पलामू के उपविकास आयुक्त रवि आनंद सहित जिला के कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों के उपचार की व्यवस्था की। पलामू जिला प्रशासन की पहल पर यात्रियों का उपचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *