उमा भारती के रुख से कांग्रेस को मिली चुनावी ऑक्सीजन
भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लोकसभा का विशेष सत्र आयोजित हुआ। इसमें महिला आरक्षण बिल पास हुआ। इसे लेकर देश में कई तरह की मांगे भी उठ रही है। ऐसे में एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी एक मांग रखी है जिससे अब कांग्रेस को चुनावी ऑक्सीजन मिलती हुई नजर आ रही है। ऊमा भारती के महिला आरक्षण बिल में ओबीसी कोटा फिक्स करने की मांग पर कांग्रेस ने रिएक्शन देते हुए इसे भजपा की पोल खुलना बताया है।
OBC के लिए की ये मांग
उमा भारती ने ओबीसी नेताओं के साथ कि बैठक की है। इसमें उमा ने कहा की 60% आबादी को उनको अधिकार दिलाकर रहूंगी। महिला आरक्षण बिल हम ओबीसी आरक्षण संशोधन के साथ ही लागू होने देंगे। 33% आरक्षण को 100 मानकर इसमें 27% ओबीसी को आरक्षण दिया जाए। इसके साथ ही उमा भारती ने मांग की है की मध्यप्रदेश में बीजेपी जनरल सीटों पर भी SC,ST और OBC को टिकट दे।
