Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में लोगों के गले में खरास और खांसी बनी परेशानी

ग्वालियर. गले में खराश और खांसी की शिकायत परेशानी का कारण बन रही है। लोगों में यह शिकायत लंबे समय तक रह रही है जिससे वह परेशान हो रहे हैं। जेएएच के ईएनटी विभाग के डा सूर्यकांत तिवारी का कहना है कि इस वक्त सर्दी,जुका, खांसी ,गले में खरास, कान में दर्द, आदि की शिकायत लेकर अधिक मरीज आ रहे हैं। सर्दी,जुकाम से कान में से मवाद आने की शिकायत लेकर मरीज आ रहे हैं।

मौसम में नमी के चलते कान में फंगल इन्फेक्शन,एलर्जी के शिकायत बढ़ी है। एलर्जी में तालू,नाक और आंख में खुजली और गले में खरास के साथ छींक व नाक से पानी आने लगता है। इन परेशानियों के मरीज अधिक बढ़े हैं। नाका चन्द्र बदनी की रहने वाली 18 वर्षीय युवती जीआरएमसी की जांच में डेंगू पाजिटिव बताई गई। जबकि जिला अस्पताल में 23 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई। मलेरिया अधिकारी का कहना है कि नाका चन्द्रबदनी पर रहने वाली युवती दिल्ली के नोयडा से हाल ही में रिश्तेदारी में आई थी,जो यहां पर बीमार पड़ी तो जांच में संक्रमित पाई गई जबकि 23 वर्षीय महिला लहार की रहने वाली है जिसने यहां पर जिला अस्पताल में जांच कराई। जेएएच के मेडिसिन विभाग के एमडी मेडिसिन डा शुभम उपाध्याय का कहना है कि अस्पताल में उल्टी,दस्त,पेट दर्द और सांस उखड़ने की बीमारी लेकर आ रहे मरीज भर्ती अधिक हो रहे हैं। क्योंकि खाने पीने में गंदगी शरीर के अंदर पहुंच जाती है तब पेट दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत होती है।उमस भरी गर्मी में सांस उखड़ने की शिकायत भी बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *