विधानसभा चुनाव के मतदान का निवाडी के लोग करेंगे बहिष्कार
निवाड़ी. मध्यप्रदेश में इस वर्ष के अंत में चुनाव होना है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लोगों तक पार्टी का प्रचार करने पहुंच रही है। लेकिन इस दौरान मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के एक गांव के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विकास कार्य नहीं होते हैं और सड़क तक नहीं बन पा रही है तो वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल क्यों करें? ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान बहिष्कार किये जाने की चेतावनी दी है और चेतावनी देने के साथ ही ग्रामीणें ने हाथों में तख्ती लेकर रोड़ नही तो वोट नहीं के नारे भी लगाये हैं।
परेशान ग्रामीणों ने बताया है कि बरसात के समय मे तो कच्ची सड़क पर चलना दूभर हो जाता है और जब गांव में महिलाओं को प्रसव पीड़ा होती है तो गांव में एम्बूलेंस भी नहीं आती मजबूरन महिला को खटिया पर लिटाकर मुख्य सड़क एम्बूलेंस तक ले जाना पड़ता है। जिसे देखते हुए मजबूरन ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव मतदान का बहिष्कार का निर्णय लिया है।