Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

हर घर तिरंगा को लेकर निकली पुलिस को मिली अवैध शराब

पुलिस ने झूला झुलाया तो बच्चों ने बताई सच्चाई पुलिस ने खोद निकाली हजारों लीटर अवैध शराब
ड्राई डे से पहले पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
एसडीएम घाटीगाँव डीडी शर्मा व एसडीओपी सन्तोष पटेल ने मिलकर कार्यवाही करवाई

ग्वालियर। पुलिस प्रशासन की टीम ने मोहना थानांतर्गत बरसाना मोहल्ला में दबिश दी जहाँ पुलिस एसडीओपी घाटीगाँव संतोष पटेल व एसडीएम डीडी शर्मा ने तिरंगा का प्रचार प्रसार किया और बच्चों से बात की। पुलिस व प्रशासन की टीम मोहल्ले में बच्चों से प्रेम पूर्वक बात की तो जानकारी निकल कर आई कि बच्चों के माता पिता पुलिस को देखकर भाग गए हैं क्योंकि वो गंदा काम करते हैं शराब बनाकर बेचते हैं।
पुलिस ने पेड़ में लटके झूले से बच्चों को झुलाया तो बच्चों ने कैसे शराब बनाते हैं और क्यों बनाते हैं व किस तरह छिपाकर बेचते हैं पूरा सच सच बता दिया। पुलिस टीम ने खेत की मेड़ों पर सब्बल से खुदाई की तो शराब से भरी ड्रम निकली जिनकी संख्या अधिक होने के कारण जेसीबी मशीन बुलवाई गयी। जेसीबी मशीन से खुदाई के बाद 960 लीटर अवैध शराब धान के खेत की मेड से निकाली खाली जिसमें से साथ लीटर शराब की दो केन छोड़कर भागने वाली तीन कंजर महिलाओं के खिलाफ़ आबकारी अधिनियम का अपराध थाना मोहना में पंजीबद्ध किया गया। घटना स्थल से शराब से भरे पाँच ड्रम व पच्चीस ख़ाली ड्रम, ज़मीन से शराब निकालने का नल जप्त किया तथा हज़ारों लीटर लाहन नष्ट किया गया। जिसकी कीमत कुल 2 लाख रुपये होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *