सफाई न होने की शिकायत करने गए युवक को नगरपालिका कर्मचारियों ने पीटा
मुरैना. कैलारस कस्बे में एक युवक के साथ नगर पालिका के कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। पीटने के बाद वे लोग उसे घायल अवस्था में कस्बे के पहाड़गढ़ चौराहे पर छोड़ कर चले गए। बाद में स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में ई-रिक्शा में बैठाल कर अस्पताल छोड़ा, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। घटना बुधवार की है। बता दें कि, रामजीलाल सिकरवार, निवासी पचेखा गांव कैलारस कस्बे के नगर पालिका में पहुंचा। वहां उसने नगर पालिका के CMO तथा वहां मौजूद सफाई दारोगा से अपने गांव में सफाई को लेकर कहा। इस बात को लेकर उसका सफाई दरोगा एवं स्वच्छता निरीक्षक के साथ झगड़ा हो गया। उसके बाद उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घायल अवस्था में पहाड़गढ़ चौराहे पर छोड़कर चले गए।
कांग्रेसी नेता ने बचाई जान
पहाडगढ़ चौराहे से गुजर रहे कांग्रेसी नेता राकेश यादव जब उधर से गुजर रहे थे, उन्होंने अपनी कार रोककर, चौराहे पर मौजूद अन्य लोगों की मदद से उसे ई रिक्शा में लिटाया और शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका इलाज चल रहा
है।
कहती है पुलिस
कैलारस थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर ने बताया है कि रामजीलाल सिकरवार अपने गांव की सफाई व्यवस्था को लेकर नगरपालिका गया था, जहां उसका झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस कायमी कर ली गई है।