76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे के रंगो से सराबोर शहर के ऑफिस और महाराज बाड़ा
ग्वालियर. 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर की सरकारी भवन तिरंगे की रोशनी में नहाये हुए। इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। जिसमें हाईकोर्ट बिल्डिग, नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन, कलेक्ट्रेट भवन, माधवनगर मार्ग स्थित एजी ऑफिस की बिल्डिंग और महाराज बाड़ा तिरंगे की रोशनी में नहाये हुए है। जिन्हें देखने के लिये लोग सपरिवार इन भवनों को आ रहे है

कलेक्ट्रेट कार्यालय तिरंगे के अलावा और अन्य रंगों से सराबोर है।
हमारे ग्वालियर की शान महाराज बाड़े की रोशनी अलग ही छटा बिखेर रही है। देर रात लोग अपने परिवार के साथ देखने के लिये आ रहे है। ऐसे में बाहर से आने वाले मेहमानों को दिखाने के लिये लोग महाराज बाड़े की खूबसूरती दिखाने के लिये लेकर लोग आ रहे हैं।