LNIPE से 75 एनसीसी कैडेट्स निकालेंगे साईकिल रैली और लहरायेंगे तिरंगा
ग्वालियर. 76वें स्वतंत्रता दिवस की सुबह 6 बजे साईकिल रैली में 45 एनसीसी कैडेट्स शामिल होंगे। ग्वालियर शहर के 75 कैडेट्स 75 डेस्टीनेशन पर 75 सेकेण्ड तक रूकेंगे और तिरंगा लहरायेंगे। हर डेस्टीनेशन पर 75 एनसीसी के अधिकारी मौजूद रहेंगे और यह साईकिल रैली 75 मिनट में वापिस एलएनआईपीई वापिस लौट कर आयेगी। यह जानकारी एलएनआईपीई कुलपति गुरूदत्त घई ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं।
यहां से गुजरेगी साईकिल रैली
साईकिल रैली स्टेशन चौराहा, सिटीसेंटर, साईंस कॉलेज, एमएलबी कॉलेज, महाराज बाड़ा, गस्त का ताजिया आदि रास्तों से गुजरेगी।
17 अगस्त को मनायेंगे स्थापना दिवस
एलएनआईपीई के 65 साल पूरे होने पर स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इस समारोह में 1996-99 वर्ष के बैच के 125 छात्र इस समारोह में शामिल होंगे और इनके साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। स्थापना दिवस समारोह 17 अगस्त की शाम 4 बजे शुभारंभ किया जायेगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्र सरकार ज्वाइंट सेक्रेटी कुणाल और खेलो इंडिया डायरेक्टर अरूण यादव शामिल होंगे।