दिन गर्म व रात ठंडी, श्वांस की बीमारी के 40 फीसद मरीज अस्पताल में भर्ती
ग्वालियर. दिन गर्म और रात ठंडी होने से लोग बीमार हो रहे हैं। बीमार होकर लोग अस्पताल में परामर्श लेने पहुंच रहे हैं। हालात यह हैं कि अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के कारण मरीजो को सांस संबंधी बीमारी बढ़ी है। इस कारण उन्हें भर्ती होना पड़ रहा है। जेएएच के मेडिसिन वार्ड में तकरीबन 40 प्रतिशत मरीज सांस संबंधी बीमारियों के चलते भर्ती हुए हैं, जबकि मेडिसिन की ओपीडी में 60 प्रतिशत मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार के आ रहे हैं। डाक्टरों का कहना है िक बीमारियों से बचने ठंड से बचाव रखें।
दिन का तापमान 30 डिसे पर पहुंच गया है
मेडिसिन के डा विजय गर्ग का कहना है कि दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है, जबकि रात का तापमान 10 डिग्री पर होता है। तापमान में तीन गुना का अंतर होने से दिन में लोग गर्मी के कारण गर्म कपड़े नहीं पहनते, लेिकन शाम के समय मौसम में ठंडक आ जाती है। ऐसे में गर्म पकड़े न पहनने से सर्दी लगने की आशंका बढ़ जाती है और लोग बीमार हो रहे हैं।
मौसम में बदलाव, अस्थमा रोिगयों की बढ़ी परेशानी
मौसम में बदलाव के कारण अस्थमा रोगियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। मेडिसिन के डा मनीष शर्मा का कहना है कि इस समय कई लोगों को एलर्जी की शिकायत होती है जिसके कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है। सर्दी, जुकाम के कारण भी मरीज में सांस संबंधी परेशानी बढ़ जाती है। जब लोग इस पर ध्यान नहीं देते तो बीमारी बिगड़ जाती है और उन्हें भर्ती करने की आवश्यकता हो जाती है।

