MP का पहला जिला न्यायालय होगा ग्वालियर जहां सभी कोर्टरूम होंगे AC, लगेगी फसाड लाइट
ग्वालियर. नवीन जिला न्यायालय, ग्वालियर प्रदेश का पहला जिला न्यायालय होगा, जहां सभी कोर्टरूम वातानुकूलित होंगे। पीआईयू के अतिरिक्त परियोजना संचालक, वीके आरख ने बताया कि नए भवन को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए अतिरिक्त 5.37 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। पूर्व में जहां केवल सीमित कोर्ट रूम में एसी लगने थे, वहीं अब सभी कोर्टरूम में एसी लगाए जाएंगे। इसके अलावा एक सर्वर रूम और एक चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट में भी एसी लगाया जाएगा।
इमारत को फसाड लाइट से जगमगाया जाएगा
काम पूरा होते ही जिला न्यायालय ग्वालियर प्रदेश का इकलौता डिस्ट्रिक्ट कोर्ट होगा, जिसके सभी कोर्टरूम वातानुकूलित होंगे। नई प्लानिंग में फाल सीलिंग और लाइटिंग फिक्सचर के साथ ही इमारत को फसाड लाइट से जगमगाया जाएगा। न्यायालय परिसर में तैयार किए जा रहे उद्यान में 65 गार्डन बोलार्ड लाइट, तीन हाई मास्ट और 226 स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी। इन सब में अतिरिक्त 5.37 करोड़ रुपए खर्च होंगे। विधि एवं विधायी कार्य विभाग से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। यहां बता दें कि प्रस्ताव स्वीकृति के बाद जिला न्यायालय परिसर में कुल 114 स्ट्रीट लाइट पोल, 4 हाई मास्ट, 45 पोस्ट टॉप लैंटर्न लगाए जाएंगे।
पहले केवल 1.19 करोड़ हुए थे स्वीकृत
नवीन जिला न्यायालय परिसर के विद्युतीकरण कार्य के लिए पूर्व में केवल 1.19 करोड़ रुपए ही स्वीकृत किए गए थे। इसमें सभी कोर्ट रूम में एसी लगाने के लिए इलेक्ट्रिकल फिटिंग के लिए एक रुपए भी स्वीकृत नहीं किए गए थे। वहीं , 16 कोर्ट रूम में एसी लगाने के लिए 64.10 लाख, फाल सीलिंग व लाइटिंग फिक्सचर के लिए 22.75 लाख, एक्सटर्नल लाइटिंग व अन्य कामों के लिए 32.51 लाख रुपए ही स्वीकृत किए गए।
इन मदों में और स्वीकृत होनी है राशि
सभी कोर्ट रूम में एसी लगाने फिटिंग – 26.63 लाख रुपए।
एसी लगाने के लिए – 2.74 करोड़ रुपए।
फाल सीलिंग,लाइटिंग फिक्सचर – 79.12 लाख।
एक्टर्नल लाइटिंग, फसाड लाइटिंग, हाई मास्ट इत्यादि – 75.34 लाख।

