कांग्रेस की असली सीडी तो जनता के पास है, शंकर मिश्रा पर सख्त कार्यवाही होगी-ज्योतिरादित्य सिंधिया
ग्वालियर. पेरिस और नई दिल्ली के बीच पिछले वर्ष 26 नवम्बर को एयरइंडिया की उड़ान में एक बुर्जुग महिला पर कथित तौर पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद यह मामला पूरे देश में चर्चा में रहा है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर अभी भी कई तरह की प्रतिक्रियायें सामने आ रही है। ऐसे में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादि सिंधिया का भी बड़ा बयान सामने आया है।
इस मामले पर कड़ी कार्यवाही की होगी- सिंधिया बोले
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादि सिंधिया ने बताया कि इस मामले की जांच तेजी से चल रही है और जांच के बाद सख्त कार्यवाही की जायेगी। आपको बता दें कि इस घटना के सामने आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा पर कंपनी ने कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे इस शुक्रवार हको अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फार्गो ने बर्खास्त कर दिया है। इससे पहले 28 दिसम्बर को एयर इंडिया की ओर से दिल्ली में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। मामले के आरोपी शंकर मिश्रा को पिछली रात बैंगलोर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
जनता के पास है सीडी
वहीं सीडी की सियासत पर अब केन्द्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया का बयान सामने आया है। उन्होंने मामले पर तंज कसते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस किस सीडी की बात कर रही है। कांग्रेस की सीडी तो जनता के पास है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में नये वर्ष की शुरूआत के साथ ही प्रदेश की राजनीति भी गर्माती जा रही है। नये साल की शुरूआत में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने एक ऐसा बयान दिया हैं जिसमें उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके पास कई भाजपा और आरएसएस नेताओं की अश्लील सीडी है।

