धनतेरस पर सराफाबाजार में पैर रखने के लिये जगह नहीं, जमकर हुई खरीदारी, युवक और युवतियां बना रहे थे वीडियो

ग्वालियर. धनतेरस से 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरूआत हो गयी। धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व है। विशेषकर सोने -चांदी की ज्वेलरी, बर्तन आदि की खरीद करने के लिये लोग शाम 8 बजे से लेकर देर रात तक अपने परिवारों के साथ ग्वालियर सराफा बाजार में चहलकदमी करने के साथ-साथ ज्वेलरी शॉप की ओर महिलायें ताक रही थी। रात 10 बजे के बाद से तो सराफाबाजार में पैर रखने की जगह नहीं दिखाई दे रही थी।

देर रात तक बाजारों में करोड़ों रूपये का सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक व ऑटो मोबाइल का व्यापार हो चुका था। देर रात तक सराफाबाजार में दुकाने खुली रहीं। बाजारों में वाहन प्रवेश न करे इसके लिये सराफाबाजार के दोनों भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। आपको बता दें कि ज्वेलरी शॉप के बाहर चाट मार्केट भी सजा हुआ था लोग चटखारे लेकर चाट का मजा ले रहे थे।

महाराज बाड़ा स्थित सराफा बाजार को शाम से ही नो व्हीकल जोन बना दिया गया था। बाड़ा जाने वाले यातायात को अन्य रास्तों पर डायवर्ट किया जा रहा है। बाजारों की निगरानी करने के लिये सीसीटीवी कैमरे और वॉच टॉवर पर खड़े पुलिस जवान कर रहे हैं। दीपावली उत्सव के लिये शहर में 500 पुलिस जवान और अधिकारी तैनात किये गये हैं।
तीन हिस्सों में बांटा सराफा बाजार को
सराफा बाजार को तीन हिस्सों में बांटा गया है। यहां की सुरक्षा के लिए सीएसपी लश्कर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच, डीएसपी क्राइम ब्रांच व ट्रैफिक डीएसपी भी तैनात रहे और वहीं सुरक्षा, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा की मॉनीटरिंग एएसपी कर रहे थे।
सराफा में होगी करोड़ों की खरीदारी
धनतरेस पर सबसे ज्यादा खरीदारी का योग सराफा बाजार में होता है। यहां हर साल करोड़ों का कारोबार होता है। लोगों की सुविधा के लिए यहां चांदी के सिक्के, सोने के सिक्के, चांदी के लक्ष्मी गणेश व अन्य तरह के प्रोडक्ट तैयार कराए गए थे। हर खरीद पर चांदी का सिक्का उपहार में दिया जा रहा है। जिससे बाजार आने वाले लोग खरीदारी के लिए उत्साहित हो सकें। शनिवार रात 10 बजे तक बाजार में करोडों का कारोबार हो चुका था। अभी तो रातभर बाजार खुले रहेंगे।

