‘कार से छोड़ने’ वाले बयान पर घिरे कमलनाथ, विजयवर्गीय का तंज-नाथ को कई कारें खरीदना पड़ेगी
भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के ‘कांग्रेस से जाने वालों को कार से छोड़ने’ वाले बयान पर बवाल मच गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल’ ने उनके इस बयान से असहमति जताई है। उन्होंने कहा है कि ये समय छोड़ने का नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने का है। ये प्रयास होना चाहिए कि किसी को भी जाने नहीं दिया जाए। उधर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी अध्यक्ष के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी लोगों को जोड़ने के लिए पैदल यात्रा निकाल रहे हैं और कमलनाथ कार्यकर्ताओं को छोड़ने में लगे हैं।
विजयवर्गीय बोले उन्हें बहुत सी कारें खरीदनी होंगी
उधर जबलपुर पहुंचे भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब कमलनाथ जी को बहुत सारी गाड़ियां खरीदने की जरूरत होगी। विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के अधिकतर नेता कमलनाथ जी के नेतृत्व से संतुष्ट नही हैं, इसलिए पार्टी के नेता लगातार कांग्रेस छोड़ रहे हैं।

