कराहल में पलटी बस के ड्रायवर ने पी थी शराब
श्योपुर. कराहल में पीएम नरेन्द्र मोंदी के कार्यक्रम में मुरैना से जा रहीं स्व सहायता समूहों की महिलाओं व पुरूषों ने बताया कि बस के ड्रायवर ने एक हजार, पचास रूपये की कीमत की शराब की बोतल खरीदी थी। उसे एक ढाबे पर पीकर उसने बस दौड़ाई थी। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गयी और उसमें बैठे 40 यात्री घायल हो गये। आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर कूनो अभ्यारण्य में चीते छोड़ने के कराहल स्थित कार्यक्रम में मुरैना से स्व सहायता समूह की महिलाओं व पुरूषों से भरी बस गयी थी। इस बस में मुरैना के जींगनी, इमलिया, जेबरा खेड़ा, रामपुरा, मिरघान व मुडि़या खेरा से स्व सहायता समूह की महिलायें व पुरूष गये थे। शनिवार की सुबह 10 बजे बस सिरोनी हनुमान मंदिर के पास से गुजरी तभी सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर पलट गयी।
बस चालक ने खरीदी शराब
यात्रियों ने बताया कि बस चालक ने एक हजार, पचास रुपए की शराब की बोतल खरीदी थी। उस बोतल को एक सचिव व जींगनी गांव के एक व्यक्ति तीनों ने मिलकर पिया था। यात्रियों ने बताया कि जब स्व सहायता समूह की महिलाएं बस से उतरकर एक जगह खाना खा रहीं थीं, उसी दौरान यह तीनों लोग एक तरफ आढ़ में चले गए तथा वहां तीनों ने शराब की बोतल खाली कर दी। उसके बाद चालक ने बेहताशा गाड़ी दौड़ाई जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगी रेलिंग से टकराकर पलट गई।

