भारी बारिश भी नही रोक सकी जज़्बा देशभक्ति का
ग्वालियर15 अगस्त की शाम को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गायक कलाकार मित्र समूह द्वारा फ्लैग पॉइंट थीम रोड पर एक शाम देशभक्ति के नाम कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जानी थी, ऑर्केस्ट्रा टीम तैयार, साउंड सिस्टम तैयार श्रोता भारी संख्या में मौजूद, लेकिन इंद्रदेव ने जोरदार बारिश से कार्यक्रम की शुरुआत ही नही होने दी । जोरदार बारिश की वजह से सब तंत्र खराब हो गये लेकिन गायक कलाकार मित्र समूह के सदस्यों का जज़्बा कम नही हुआ, बारिश थमने पर नीरज जैन अपने घर का साउंड सिस्टम लेकर आये और कार्यक्रम की शुरुआत हुई फिर संजय निगोतीया ने दूसरे साउंड सिस्टम वाले को बुलाया उसके बार रिमझिम बारिश में गायक कलाकार मित्र समूह के सदस्यों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी ।
डॉक्टर कपिल श्रीवास्तव, पद्माकर खंडालकर, डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव, डॉक्टर वर्षा श्रीवास्तव, सुरेश घोड़के, रमेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अनुराधा घोड़के, पूजा जैन, सीपीजा अग्रवाल, हर्षदा गोखले, हर्षिका दुबे, भक्तिप्रिया भार्गव, सादिया जाफ़री , मनीष गोयल ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत सुनायें, बारिश में भीगते हुए भी
मंच संचालन अनुराधा घोड़के ने किया । लायंस क्लब ग्वालियर सिटी के अध्यक्ष सलिल गुप्ता सचिव वरुण अग्रवाल, पीडीजी नितिन मांगलिक के अलावा लायंस क्लब के सदस्य और भारी संख्या में श्रोता उपस्थित थे ।

