ग्वालियर में सास को बहू ने पटककर पीटा, बोली-मार डालूंगी
ग्वालियर. ग्वालियर में 75 साल की सास के साथ बहू ने मारपीट की और जान से मार डालने की धमकी दी। सास ने एसपी से शिकायत की है। जब सास ने बेटे को इसके बारे में बताया तो वो कहता है कि जब तक मकान हमारे नाम नहीं करोगी तब तक तुम्हारे साथ ऐसे ही मारपीट की जाएगी। एसपी ने केस दर्ज करने के आदेश दिए है। घटना 4 दिन पहले फालका बाजार हनुमान नगर की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें बहू सास को धकेलते हुए पीटती नजर आ रही है और गाली-गलौज भी कर रही है।
पूरा मकान हड़पना चाहती है बहू
मुन्नी देवी वर्मा ग्वालियर के इंदरगंज थाना इलाके के फालका बाजार गली नंबर-3 में रहती हैं। SP अमित सांघी से शिकायत करते हुए उन्होंने बताया- 8 अगस्त की रात 8 बजे बड़ी बहू ममता घर में घुस आई। उसने मुझे धमकाया और जमीन पर पटककर मारपीट की। ऐसा वो आए दिन करती है। मकान का आधा हिस्सा पहले ही बड़े बेटे सुरेंद्र वर्मा के नाम कर चुकी हूं। लेकिन, बहू-बेटा पूरा मकान अपने नाम कराना चाहते हैं। 8 अगस्त को जब बहू ने मेरे साथ मारपीट की तो इसका VIDEO मेरे भतीजे ने मोबाइल में बना लिया।

