भिण्ड में युवक की निमर्म हत्या, गला और उंगलियां भी काटी

भिण्ड. चंबल संभाग के भिण्ड जिले के मोहितनगर में अज्ञात लोगों ने एक युवक की धारदार हथियार से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी है। आरोपियों ने युवक की गर्दन काटने के साथ ही हाथ की दो अंगुली भी काट दी है। सुबह स्थानीय लोगों ने युवक को सड़क पर पड़ा देखा तो मृतक के परिजनों को सूचना दी। जहां घटना की जानकारी लगते ही देहात पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
दरअसल, मोहितनगर निवासी धर्मवीरसिंह बघेल डेयरी कारोबारी का काम करते थे। रविवार की रात धर्मवीर गांव में रहने वाले परिवार के भाई के साथ कहीं गये थे। इसके बाद वह रातभर घर नहीं आये। सुबह 6 बजे धर्मवीर का क्षत-विक्षत क्षव घर से लगभग 30 मीटर दूर पड़ा मिला। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
गले पर चाकू मारा और अंगुलियों को काटा
स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना शहर के स्वतंत्र नगर में रहने वाले मृतक के बड़े भाई रामदुलारे बघेल को दी। भाई ने देहात थाने को सूचना दी और स्वयं भी घटनास्थल पर पहुंच गया। रामदुलारे के अनुसार धर्मवीर की बेरहमी से हत्या की गयी है। गले पर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला किया गया है और साथ ही हाथ की 2 अंगुलियों को भी काटा गया है।
जांच में जुटी पुलिस
हत्या किन कारणों से की गयी है। फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है और साथ ही पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि मृतक का हाल ही में किसी से कोई विवाद तो नहीं हुआ है।

