Latestराज्यराष्ट्रीय

त्यौहार से पहले पकड़ा मीठा जहर, 70 रुपए के भाव से खरीदकर ग्वालियर में 400 रुपए किलो में बिक जाता था

ग्वालियर. ग्वालियर में रक्षाबंधन के त्यौहार पर मिठाइयों के नाम पर मिलावटी मावा से बनी सस्ती और हानिकारक मिठाइयां लेकर आ रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने लोडिंग वाहन से काफी मात्रा बर्फी, गुलाब जामुन, रसगुल्ला पकड़ा है, जबकि यह मिठाई लेकर आ रहा एक युवक गाड़ी छोड़कर भाग गया है। पुलिस को पकड़े गए युवक ने बताया कि वह भिंड के चुंगी नाका से 70 रुपए प्रति किलो के भाव से यह मिठाइयां लेकर आते हैं और ग्वालियर में 400 रुपए प्रति किलो में बेचते हैं। अब आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि 70 रुपए किलो मिठाई में कौनसा मावा उपयोग हुआ होगा। पुलिस ने फूड विभाग की टीम को बुलाकर मिठाई का सैंपल करा दिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

यह है पूरा मामला
रक्षाबंधन का त्यौहार आते ही खाद्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस महकमे द्वारा लगातार मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है। इस बीच क्राइम ब्रांच और गोला का मंदिर थाना पुलिस को सूचाना मिली थी कि भिण्ड से ग्वालियर के लिए काफी मात्रा में एक चार पहिया वाहन में मिठाइयां लाई जा रही हैं। यह मिठाइयां मिलावटी मावा से बनी हैं जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हैं। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और गोले के मंदिर थाना पुलिस की एक टीम बनाकर घेराबंदी कर भिंड की ओर से आ रही लोडिंग वाहन क्रमांक MP06 GA-1932 को पकड़ा। पुलिस को देखते ही लोडिंग एक युवक कूदकर भाग गया। लोडिंग की तलाशी लेने पर 6 से 7 क्विंटल मिठाई भी बरामद की है। साथ ही पुलिस ने एक युवक को भी पकड़ा है। पूछताछ करने पर पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रताप सिंह पाल निवासी प्रीतम विहार कॉलोनी पिंटो पार्क बताया है। पुलिस ने इसकी सूचना खाद विभाग को दी गई सूचना मिलने पर फूड विभाग की टीम मौके पर जा पहुंची जहां मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *