Latestराज्यराष्ट्रीय

महाराज बाड़ा पर दिखेगा 1111 मीटर लंबा राष्ट्रध्वज, 700 छात्र निकालेंगें यात्रा

ग्वालियर. हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति की धारा से शहर को जोड़ने के लिए शहर के स्कूल संचालक ने अनूठी पहल की है। महाराज बाड़ा से 6 अगस्त को 1111 मीटर लंबे राष्ट्रध्वज को लेकर 1400 बच्चे चलेंगें और यह यात्रा विभिन्न मार्गाें पर होती हुई फूलबाग मैदान पहुंचेगी। इस यात्रा में जिला प्रशासन व पुलिस का सहयोग रहेगा। इसमें बीएसएफ, पुलिस, एसएएफ का बैंड भी राष्ट्रधुन बजाएगा। इसके साथ ही गीत-संगीत के साथ आकर्षण भी रहेंगे। इस यात्रा को भव्य बनाने के लिए तैयारियां लगातार जारी हैं। 1111 मीटर लंबे राष्ट्रध्वज का वजन लगभग सौ किलो है, जिसे सूरत से तैयार कराया गया है। चार लाख रुपये की लागत इसमें आई है।

शहर के एबनेजर स्कूल के चेयरमैन अमित जैन ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाने के लिए यह विशेष तौर पर राष्ट्रध्वज तैयार कराया गया है। इसमें ध्वज को पकड़ने के लिए दोनों तरफ स्कूल के साढ़े तीन सौ-साढ़े तीन सौ छात्र छात्राएं रहेंगे। इसके अलावा 125 स्टाफ भी शामिल रहेगा जो पूरी व्यवस्थाएं देखेगा। इस अभियान में जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है। यात्रा महाराज बाड़ा से सराफा बाजार,छप्पर वाला पुल,एमएलबी रोड होते हुए फूलबाग पहुंचेगी। फूलबाग मैदान में संभागायुक्त आशीष सक्सेना, एडीजी श्रीनिवास वर्मा,कलेक्टर कौशलेद्र विक्रम सिंह, एसएसपी अमित सांघी, एडीएम डा इच्छित गढ़पाले, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी सहित अधिकारी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत करेंगे। इस यात्रा की व राष्ट्रध्वज की ड्रोन से फोटोग्राफी कराई जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *