Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में सड़क हादसे में पति, पत्नी व 3 बच्चों की माैत

ग्वालियर. मुरैना से एक परिवार ग्वालियर के बिजौली में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। वह बड़ा गांव हाईवे पर विक्रांत कॉलेज के पास पहुंचकर वाहन का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव को पीएम के लिए पहुंचा दिया गया है जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मुरैना निवासी पति, पत्नी अपने 3 बच्चों के साथ बिजौली में शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे थे। यहां पर बड़ा गांव हाईवे पर वह बस से उतर गए थे। इसके बाद गांव तक जाने के लिए वह वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान जब बच्चों से धूप में खड़ा नहीं रहा गया तो पति व पत्नी अपने तीनों बच्चों के साथ वहीं सड़क किनारे बैठ गए। इसी बीच एक तेज रफ्तार बोलेरों वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में परिवार के 5 सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ASP राजेश दंडोतिया का कहना है कि 5 लोगों की मौत की सूचना है। घटना स्थल शहर से 25 किलोमीटर दूर है।

जानकारी के मुताबिक निरपाल उर्फ पप्पू जाटव (59), अपनी पत्नी राजा बेटी जाटव (50), बहू रज्जो जाटव (35), पोती पूनम (7) और दूसरी पोती रेशमा (6) मुरैना के रहने वाले थे। सभी बुधवार को ग्वालियर में रिश्तेदार के यहां लगुन फलदान के समारोह में शामिल होने आए थे। रात में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुरुवार दोपहर वापस मुरैना जा रहे थे। सभी बस के इंतजार में विक्रांत कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो आई। किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। बोलेरो ने पांचों को कुचल दिया। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *