सिटीसेंटर में-सैक्स रैकेट शामिल 2 युवतियां एक 1 युवक को क्राइम ब्रांच ने उठाया
ग्वालियर. सिटीसेंटर में ठीक एसपी ऑफिस के पीछे और पुलिस की नाक के नीचे वसुधरा अपार्टमेंट में चल रहे सैक्स रैकेट में क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए 2 युवतियों और एक युवक को उठाया है। क्राइम ब्रांच ने यह कार्यवाही नाइनथ स्ट्रीट सैलून में कार्यवाही की है। जिसमें यह सैलून चल रहा था उसका मालिक भानु प्रताप सिंह चौहान बताया गया है और इसकी संचालक सीमा नाम की लेडी बताई गयी है।
डीएसपी मुनीष राजौरिया ने बताया है कि इसका बिजली का बिल भानुप्रताप सिंह चोहान के नाम से है इसलिये इस फ्लैट का मालिक भानुप्रताप सिंह चौहान है। क्र्राइम ब्रांच की टीम संचालक तान्या (सीमा) की तलाश में जुटी है। टीम ने कई ठिकानों पर दे रही है। अभी फिलहाल क्राइम ब्रांच कार्यवाही करने में जुटी है।

