Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में केआरजी कॉलेज की छात्रा परीक्षा हॉल से कॉपी लेकर भागी

ग्वालियर. बीएससी की थर्ड ईयर की छात्रा परीक्षा में सारे उत्तर नहीं लिख सकी तो प्रोफेसर को चकमा देकर उत्तर पुस्तिका ही घर ले गई। छात्रा की चालाकी उस समय पकड़ में आई जब परीक्षा के बाद क्लास में ड्यूटी कर रहे टीचर कॉपियों का मिलान रोल नंबर से कर रहे थे। एक कॉपी कम थी जब जांच की गई तो पता लगा कि कौन कॉपी जमा नहीं कर गया है। इसके बाद CCTV कैमरे चेक किए तो उसमें छात्रा कॉपी ले जाती दिख रही है। इसके बाद केन्द्राध्यक्ष ने छात्रा के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन बंद था। फिर मामले की सूचना कंपू थाना पुलिस को दी।
ग्वालियर निवासी 20 वर्षीय जूली कुशवाह पुत्री लाल सिंह कुशवाह बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है। सुबह 10 से 1 बजे के बीच उसकी जूलॉजी की परीक्षा थी। नियत समय पर वह परीक्षा देने पहुंची, जहां पर परीक्षक अतिथि विद्वान मनी शर्मा की ड्यूटी थी। परीक्षा कक्ष में अतिथि विद्वान ने सभी छात्राओं को उत्तर पुस्तिका सौंपी। परीक्षा का समय पूरा होने पर मनी शर्मा ने सभी छात्राओं की कॉपी जमा करा ली। जब कॉपियों का मिलान किया तो एक कॉपी कम मिली। कई बार चेक करने के बाद भी एक कॉपी कम मिली तो कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी। सूचना मिलते ही कॉलेज प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रोल नंबर से कॉपियों का मिलान करने पर एक कॉपी जूली कुशवाह की कम मिली है।

CCTV में परीक्षा देते कैद हुई छात्रा
कॉलेज प्रबंधन ने जब वहां पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि छात्रा परीक्षा देने आई थी और उसके बाद परीक्षा हॉल से बाहर जाती भी दिखाई दी है। जाते समय उसके हाथ में कॉपी दिख रही है। इसके बाद कॉलेज प्रंबधन ने छात्रा के मोबाइल पर कॉल लगाया तो मोबाइल बंद मिला है। इसका पता चलते ही कॉलेज प्रबंधन ने मामले की सूचना कंपू थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद छात्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *