दो शातिर चोरों से 2 लाख रूपये नगद, 1 बाइक, 1 आईफोन एवं ब्रेजा कार बरामद
ग्वालियर काफी दिनों से चोरों, नकबजनों, लुटेरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 7 मई को SSP को सूचना प्राप्त हुई कि थाना ठाटीपुर क्षेत्र में हुई चोरी की बारदातों में संलिप्त बदमाषों को सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित EOW ऑफिस के पास देखा गया है। एसएसपी द्वारा एएसपी (पूर्व/अपराध) श्री राजेष डण्डोतिया को थाना ठाटीपुर पुलिस की टीम बनाकर बदमाषों को पकड़ने हेतु निर्देषित किया गया।
सचिन तेंदूलकर मार्ग स्थित EOW ऑफिस के पास भेजा गया। पुलिस टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखाई दिये, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये दोनों संदिग्धों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा ठाटीपुर क्षेत्र में दो स्थानों पर चोरी की बारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उक्त बदमाषों की निषादेही पर पुलिस टीम द्वारा उनके पास से चोरी किये गये 02 लाख रूपये नगद, एक आईफोन 12प्रो मोबाइल, एक यामाहा आर-15 मोटर सायकिल, एक ब्रेजा कार कुल कीमती 10 लाख 78 हजार रूपये का सामान बरामद किया गया। इस प्रकार थाना ठाटीपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र में हुई दो चोरी की बारदातों का खुलासा किया। जिले में हुई अन्य चोरी की बारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

