शातिर चोर से 7 चोरी की सायकिलें सहित गिरफ्तार
ग्वालियर। थाना ठाटीपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्त बदमाष को थाना ठाटीपुर क्षेत्रांतर्गत षिवनगर में देखा गया है।एसएसपी द्वारा एएसपी (पूर्व/अपराध) राजेष डण्डोतिया को थाना ठाटीपुर पुलिस की टीम बनाकर बदमाषों को पकड़ने का टास्क दिया गया।
थाना ठाटीपुर टीआई पंकज त्यागी ने पुलिस बल की टीम बनाकर षिवनगर भेजा गया। पुलिस टीम को उक्त स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध को घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसके द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में चोरी की बारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। उक्त बदमाषों की निषादेही पर पुलिस टीम द्वारा उनके पास से चोरी की गई 07 सायकिलें कीमती 90 हजार रूपये का सामान बरामद किया गया।

