जम्मू कश्मीर esa 10 लाख का इनामी हिजबुल कमांडर अशरफ मौलवी सहित 3 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर. अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर अशरफ मौलवी को मार गिराया है। अशरफ मौलवी पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। इस आतंकी पर दस लाख का इनाम भी रखा गया था। अशरफ का मारा जाना घाटी में सुरक्षाबलों को आतंकवाद विरोधी अभियान में बड़ी सफलता बताई जा रही है। अशरफ मौलवी के साथ उसके दो और साथियों को भी मार गिराया गया है।
सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बटकूट इलाके में जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि पहलगाम में अशरफ मौलवी समेत दो अन्य आतंकी मारे गए हैं। अशरफ मौलवी हिजबुल का कश्मीर में कमांडर था।
बताते चले कि 6 मई 2020 को रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद 55 वर्षीय अशरफ मौलवी को कमांडर बनाया गया था। अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के तेंगपावा कोकरनाग इलाके का रहने वाला था। वह 2013 में हिजबुल में शामिल हुआ और अपने आतंकी वारदातों की वजह से कुछ ही दिनों में सेना की मोस्ट वांटेड आतंकी की सूची में आ गया।

