Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में पुलिसकर्मी का लापता बेटा 10 दिन बाद मिला, 6.75 लाख रुपए किए खर्च, इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करते ही पकड़े गए

ग्वालियर. ट्रैफिक पुलिसकर्मी का लापता बेटा मिल गया है। पर उसके जाने की जो सच्चाई सामने आई है उससे पुलिस अफसर भी हैरान है। पुलिस ने नाबालिग छात्र और उसके एक बालिग दोस्त को उनके इंस्टाग्राम ID का पीछा कर पकड़ा है पर 10 दिन में छात्र ने 6.75 लाख रुपए खर्च किए हैं। मतलब हर दिन 67500 रुपए खर्च किए। पर सबसे ज्यादा हैरत की बात यह है कि इस दौरान हवलदार के बेटे और उसके दोस्त ने यूपी के कुख्यात बदमाश रहे श्रीप्रकाश शुक्ला फेंस क्लब से दो ऑटोमैटिक पिस्टलें खरीदीं हैं। इन पिस्टल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। छात्र का बालिग साथी इस बदमाश के फेंस क्लब पेज चलाता है। उसके भी पिता पुलिसकर्मी है। अब पुलिस पता लगा रही है कि इन पिस्टल को खरीदने के पीछे उनका क्या मकसद है। इन दस दिन में पिता के पैसों से छात्र और उसके दोस्त ने ऐश किए हैं।

यह है पूरा मामला
टीआई हजीरा मनीष धाकड़ ने बताया कि पुलिस लाइन हजीरा निवासी प्रधान आरक्षक 16 वर्षीय बेटा राज (बदला हुआ नाम) विगत 24 अप्रैल को लापता हो गया था। बालक घर से गायब होने से पहले अलमारी में रखे आठ लाख रुपए तथा कुछ जेवर भी ले गया था। बालक के लापता होते ही एएसआई राजवीर सिंह, आरक्षक रूप किशोर व हेमंत के साथ ही साइबर सेल में पदस्थ एसआई मनोज परमार, आरक्षक जेनेन्द्र सिंह को बालक की तलाश में लगाया पर कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस हर तरह से लापता पर निगरानी रखे हुए थे। हाल ही में पुलिस को छात्र के इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाउंट पर हलचल दिखी। छात्र ने अपने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए थे। यह अपडेट आगरा से की गई थी। फोटो में वह आगरा के होटल से निकलता दिख रहा था। इसके बाद पुलिस इंस्टाग्राम अकाउंट का पीछा करते-करते छात्र और उसके एक दोस्त अंशुल त्यागी तक पहुंच गई। छात्र और उसका दोस्त यूपी बरेली से ग्वालियर लौट रहे थे तब वह पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस को उनके पास से एक बाइक आरजे वन, करीब सवा लाख रुपए दो दो पिस्टले भी मिली हैं।

मांपिता डांटते थे तो अपना हिस्सा लेकर आया
बालक ने पुलिस अफसरों को बताया कि उसके माता-पिता डांटते थे तो वह नाराज होकर घर छोडकर चला गया था। साथ में वह अपने हिस्से के 8 लाख रुपए ले आया था। जिसको उसने अपनी मर्जी से खर्च किए। पुलिस अब पकड़े गए दोस्त अंशुल त्यागी से भी पूछताछ कर रही है।। अंशुल के बारे में पता चला है कि उसके पिता भी पुलिस में हैं और पास में ही रहता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *