कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष पद गंवाने के बाद बेटे नकुलनाथ को कर रहे प्रोटेक्ट, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाये आरोप
भोपाल. सिवनी और खरगोन में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल जाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान आया है। सिवनी मामले में गृहमंत्री ने कहा है कि अधिकांश लोग गिरफ्तार हो चुके है। पीडि़तों को 8 लाख 25 हजार की सहायता राशि भी दी गयी है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ नकुलनाथ के खरगोन जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि नेता प्रतिपक्ष का पद कमलनाथ के पास से जा चुका है। इसलिये कमलनाथ अपने परिवार को बढ़ावा दे रहे हैं। अपने को प्रोटेक्ट कर रहे हैं।
बजरंगदल के शामिल होने के आरोप
सिवनी घटना में बजरंगदल के लोगों के शामिल होने के कांग्रेस के आरोप पर गृहमंत्री ने कहा है कि प्रथम जांच में ऐसा कुछ नहीं पता चला है। गौ मांस को लेकर उन्होंने कहा है कि प्रारंभिक जांच में कुछ लोगों ने गौमास से मामला जुड़ा बताया है। कांग्रेस की रिपोर्ट पहले से मालूम है। जो भी प्रतिनिधिमंडल जाता है। वह भी सरकार के पक्ष में रिपोर्ट नहीं देता है। एक दिन की खबर बनने के लिये और सरकार के खिलाफ रिपोर्ट देने के लिये कांग्रेस अपना प्रतिनिधिमंडल भेजता है। किसी भी रिपोर्ट में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नहीं जाते हैं।

