नौतपा 25 से, इन दिनों में 47 डिग्री तक जा सकता है पारा
ग्वालियर. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में 25 मई को दोपहर 2.50 बजे प्रवेश करते ही नौतपा शुरू हो जाएगा। ज्योतिषियों के मुताबिक, इस बार अंचल में नौतपा खूब तपेगा, जबकि देश के अन्य हिस्सों में कहीं खंडवर्षा तो कहीं आंधी-तूफान की आशंका है। वहीं मौसम विभाग इस बार गत वर्ष की तुलना में ज्यादा तापमान होने के संकेत दे रहा है। उसके मुताबिक इस बार 47 डिग्री तक पारा जा सकता है।
इस बार नौतपा खूब तपने की संभावना है। तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। पिछले साल अप्रैल में बारिश होने के कारण नौतपा ठंडे में निकले थे। पिछले साल 25 मई से लेकर 2 जून के बीच अधिकतम तापमान 31 मई को 41.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ था, लेकिन इस बार पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 15 मई के बाद भीषण गर्मी का दौर शुरू होगा । चौथे सप्ताह में तापमान सबसे पीक पर होगा।

