महिला सट्टा कारोबारी के ठिकाने पुलिस को मौके से मिले 5.60 लाख रूपये, दमाद-बेटी और नाती, नातिन सहित 5 गिरफ्तार

ग्वालियर. लेडी सट्टा किंग के नाम से प्रख्यात गुल्लो बाई के अड्डे पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम दविश दे कर कार्यवाही की है। पुलिस के हाथ से गुल्लो तो चकमा देकर निकल गयी। लेकिन उसके दामाद-बेटी, नाती-नातिन सहित 5 लोग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुल्लों के परिवार ने सट्टो को फैमिली बिजनिस बना रखा ािा। पुलिस जब पहुंची तो गुल्लो की बेटी और नातिन पर्चियां बनाते मिले और पास ही नाती कट्टा और दामाद कमर पर पिस्टल लगाकर खड़ा था। पुलिस को देखते ही महाडिक की गोठ की तंग गलियों में हलचल मच गयी। पुलिस को घेरने का प्रयास किया, लेकिन पूरी तैयारी से पहुंची पुलिस ने 85 लोगों को गिरफ्तार कर 5 लाख 60 हजार रूपये का सट्टा जब्त किया है। बदमाशों से 32 बोर की पिस्टल और कट्टा भी मिला है। वह यही मोहल्ला है जहां कुछ समय पहले कंपू थाने के एक युवा सब इंस्पेक्टर को सटोरियों ने घेरकर पीटा था।
यह है पूरा मामला
सीएसपी विजय सिंह भदौरिया को सूचना मिली थी कि कंपू स्थित माहडिक की गोट में लेडी सट्टा किंग गुल्लो बाई के अड्डे पर बड़े स्तर पर सट्टा का खेल चल रहा है। इस सूचना को पहले सीएसपी ने अपने एक सिपाही को सादा कपड़ों में भेजकर पुख्ता किया फिर कंपू थाने से अलग-अलग टीम बनाकर दबिश के लिए पहुंचे। दबिश से पहले भी सीएसपी ने किसी को कुछ नहीं बताया था कि कहां जा रहे हैं। जब स्पॉट पर पहुंच गए तो तत्काल घेराबंदी के निर्देश दिए गए। पुलिस को आता देख लेडी सटटा किंग गुल्लो व हां से निकल गई, लेकिन पुलिस की घेराबंदी में उसके परिवार के चार सदस्य सहित पांच लोग फंस गए हैं। सभी को स्पॉट से सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों की पहचान गुल्लो के दामाद सुरेश बाथम, सुरेश की पत्नी व गुल्लो की बेटी गीता, नाती विक्की, नातिन नेहा व विशाल के रूप में हुई है। स्पॉट से पांच लाख रुपए, सट्टे की पर्चियां व अन्य सामान बरामद हुआ पुलिस ने आरोपियों में से सुरेश के पास से पिस्टल, विक्कू के पास से कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने सभी पर आर्म्स एक्ट और सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

