LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

चौकीदार से मारपीट कर लूटने वाले आरोपी माल सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर महाराजपुरा में 08 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को खबर 7 फरवरी को थाना महाराजपुरा क्षेत्रान्तर्गत डीडी नगर में चौकीदार के साथ मारपीट कर लूट करने वाला संदिग्ध लुटेरा मोटर सायकिल लिये हुए हजीरा पुल के पास, शताब्दीपुरम में खड़ा है।
सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक प्रशांत यादव द्वारा पुलिस टीम के साथ हजीरा पुल के पास, शताब्दीपुरम पर जाकर देखा तो एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकिल पर बैठा मिला, जिसने पुलिस टीम कोे देखते ही मोटर सायकिल लेकर भागने का प्रयास किया। जिसे हमराह पुलिस बल की मदद से घेराबंदी कर धरदबोचा। पकड़े गये आरोपी से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसके द्वारा 7 फरवरी को रात्रि 02.30 बजे के करीब डीडी नगर के फरियादी से मारपीट कर उसकी मोटर सायकिल व 800 रूपये लूटना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निषादेही पर लूटी हुई मोटर सायकिल क्रमांक MP -07-एमएच-2836 एवं लूटे हुये रूपये में से 380 रूपये जप्त किये। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से जिले में घटित हुई अन्य घटनाओं के संबंध में गहनता से पूछताछ के दौरान यह तथ्य भी संज्ञान में आया कि आरोपी, फरियादी चौकीदार के पुत्र से पूर्व से परिचित था और उसके साथ गांजे का नषा भी करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *