J & K कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराये, भारी तादाद गोला-बारूद बरामद
जम्मू. J & K के कुलगाम में सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। दोनो ओर से जमकर फायरिंग की गयी। इसमें सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ शुरू हो गयी थी। हालांकि आतंकी किस संगठन के हैं इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
कश्मीर पुलिस ने बताया है कि सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड में जो आतंकवादी मारे गये है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है और इसके साथ ही उनके पास आपत्तिजनक सामग्री भी थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मारे गये आतंकी किस संगठन के हैं इसका पता लगाया जा रहा है।
आपको बता दें कि एक दिन पूर्व भी कुलगाम के हुसैनपोरा इलाके में 2 आतकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इससे पहले 5 जनवरी को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ था। जिसमें 3 आतंकियों को मार गिराया था। एनकांउटर के बाद आतंकवादियों के पास से एके सीरीज राइफल सहित अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ था। पिछले बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों को चांदग्राम इलाके के घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था।

