Latestराज्य

मोहसिन खान कॉलेज में छात्राओं के रूम में बुर्का पहनकर घुसा

बुरहानपुर. सेवासदन कॉलेज में गुरूवार को उस समय हड़कंप मच गया जब छात्राओं के कॉमन रूम में बुर्का पहनकर एक युवक घुस आया। कॉलेज के मुख्य द्वार से होते हुए संदिग्ध युवक वहां तक पहुंच गया लेकिन उस पर किसी को शक नहीं हुआ। कॉमन रूम में मौजूद एक महिला स्टाफ की नजर उसके जूतों पर पड़ी तो उसे बुर्के के अंदर युवक के होने का अंदेश हुआ, उसने तुरंत अन्य सहयोगियों को बुला लिया उसके चेहरे से जब बुर्का हटाया गया तो युवक को देख कर सभी दंग रह गए। युवक की पिटाई के बाद उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कॉलेज प्रबंधन की लिखित शिकायत पर पुलिस ने युवक को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक की पहचान बुधवारा निवासी मोहसिन खान के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा कॉलेज में इस तरह प्रवेश को लेकर जब आरोपित से पूछा गया तो उसका कहना था कि बस यूं ही कॉलेज में घुस आया था। दूसरी ओर जानकारों का मानना है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है और युवक यहां अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।

कालेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान
यह घटना सामने आने के बाद कालेज की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान लगे हैं, लेकिन कालेज प्रबंधन ने लापरवाही संबंधी आरोपों को खारिज किया है। प्राचार्य अनिल कापड़िया का कहना है कि कालेज में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है। चूंकि युवक बुर्के में था इसलिए किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। ज्ञात हो कि बीते साल इसी कालेज में एक छात्र ने एकतरफा प्रेम के चलते एक छात्रा को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया था साथ ही खुद भी छलांग लगा दी थी। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *