LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

भाजपा की बैठक- पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा और समर्पण अभियान के तहत मनाया जायेगा, 17 से टीकारण से पौधारोपण किया जायेगा

ग्वालियर. शहर में भाजपा द्वारा सेवा और समर्पण अभियान में 17 सितम्बर से लेकर 7 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हो रहे इस अभियान में टीकाकरण को बढ़ावा देने से लेकर पौधारोपण और मंदिरों की सफाई तक के कार्य शामिल किये गये है।
पड़ाव स्थित होटल में आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को कार्यकर्त्ताओं की बैठक में कहीं, इस बीच मप्र के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नंिसंह तोमर और सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि वह अपने मतदान केन्द्र पर 111 लोगों को टीका लगवाने का हर संभव प्रयास करेंगे। जिले के सहप्रभारी अरूण चतुर्वेदी ने कहा हर मतदान केन्द्र पर 111 लोगों को टीका लगवाना होगा। जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा है कि अभियान के दौरान 21 कार्यक्रम चलाये जायेंगे। जिसके लिये 21 समितियां बनाकर प्रभारी तय किये गये है। इससे पहले प्रभारी मंत्री और सांसद ने भाजपा ग्रामीण के कार्यकर्त्ताओं की बैठक ली। इसमें ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा शामिल थे।
यह तुलसी अब आपके आंगन की
प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह तुलसी अब आपके आंगन की है। मैं एक आम कार्यकर्त्ता हूं और हमेशा कार्यकर्त्ताओं के लिये उपस्थित रहूंगा। पार्टी कार्यकर्त्ता के मान सम्मान की रक्षा यह तुलसी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *