काबुल से शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर अमेरिका लाए गए, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी श्रद्धांजलि
डेलावेयर. काबुल एयरपोर्ट हमले में शहीद हुए अमेरिकी सैनिकों के पार्थिव शरीर अमेरिका के डेलावेयर लाए गए हैं। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। काबुल एयपोर्ट हमले में अमेरिका के 13 जवान शहीद हुए।
काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले के बाद स्थितियां फिर से पहले जैसी होती दिख रहीं हैं। यहां करीब 16 घंटे बाद उड़ानें शुरू कर दी गई हैं और लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला जा रहा है। गुरुवार को हुए हमले में अब तक करीब 103 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 90 अफगानी नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक शामिल हैं। हमले में मारे गए 90 अफगानियों में 28 तालिबानी भी थे। ये सभी तालिबानी एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा में खड़े थे। बताया जा रहा है कि हमले में घायलों की संख्या 1300 पार हो चुकी है।