आईपीएस पति की बॉस बनी डीसीपी पत्नी, बचपन में साथ में की थी पढ़ाई
नई दिल्ली. अक्सर कहा जाता है कि पत्नी घर की बॉस होती हैं, लेकिन यूपी के नोएडा में आईपीएस अधिकारी अंकुर अग्रवाल की पत्नी वृंदा शुक्ला दफ्तर में भी उनकी बॉस हैं। अंकुर अग्रवाल और वृंदा शुक्ला की कहानी बिल्कुल फिल्मी है। दोनों बचपन के दोस्त हैं और साथ में पढ़ाई की थी और इसके बाद दोनों आईपीएस अधिकारी बने और फिर वर्ष 21019 में शादी कर ली़ं।

वृन्दा और अंकुर नोएडा में हैं पदस्थ
यूपी के गौतम बुद्धनगर जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद वृन्दा शुक्ला को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौतमबुद्ध नगर बनाया गया और डीसीपी महिला सुरक्षा के पद पर तैनात है। वहीं अंकुर अग्रवाल को अपर आयुक्त
उपायुक्त (एडिश्नल डीसीपी) बनाया गया था।
दोनों ने बचपन में साथ में की थी स्टडी
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक अंकुर अग्रवाल और वृंदा शुक्ला हरियाणा के अम्बाला के रहने वाले हैं और एक दूसरे के पड़ोसी थे। वृंदा और अंकुर ने अम्बाला कॉन्वेंट जीएसएस एण्ड मेरी स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई साथ पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिये वृंछदा अमेरिका चली गयी। जबकि अंकुर ने भारत में रहकर ही इंजीनियरिंग की डिग्री ली।
फिर ऐसे हुई मुलाकात
पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा शुक्ला अमेरिका में नौकरी करने लगीं। जबकि अंकुर अग्रवाल ने इंजीनियंरिग करने के बाद बेंगलुरू में नौकरी शुरू की। एक वर्ष तक बेंगलुरू में नौकरी करने के बाद वह भी अमेरिका चले गये और किस्मत ने दोनों को फिर से मिलाया।
अमेरिका में यूपीएससी की तैयारी
अमेरिका में नौकरी करने के बीच ही अंकुर अग्रवाल और वृंदा शुक्ला ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी और इसके बाद वर्ष 2014 में वृंदा को दूसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता मिली और इसके बाद वह आईपीएस अधिकारी बनी और उन्हें नगालैण्ड कैडर मिला और इसके 2 वर्ष बाद वर्ष 2016 में अंकुर पहले प्रयास में ही सिविल सर्विसेज में चयनित हुए और आईपीएस अधिकारी बने और उन्हें बिहार कैडर मिला।
वर्ष 2019 में दोनों ने की शादी
वृंदा शुक्ला और अंकुर अग्रवाल की बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गयी औरे आईपीएस बनने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और फरवरी 2019 में शादी के बंधन में बंध गये।

