ग्वालियर के शंकरपुर में नकली सीमेंट बनाने फैक्ट्री में एसीसी, अल्ट्राटैक, मायसेम, प्रिज्म और अम्बूजा
ग्वालियर. नकली प्रॉडक्ट के लिये बदनाम ग्वालियर-चम्बल अंचल में अब नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री मिली है। पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापा मार कर बहोड़ापुर के शंकरपुर में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी है। यहां अल्ट्राटेक, एसीसी, मायसेम, प्रिज्म और अंम्बूजा जैसे ब्राण्ड के नाम पर बैग में नकली सीमेंट भरकर बाजार में सप्लाई की जा रही थी। फैक्ट्री से नकली सीमेंट से भरे 500 बोरे और काफी मात्रा में कच्चा माल मिला हैं।
लगभग 4 माह से यह नकली सीमेंट की फैक्ट्री चल रही थी। संभाग में ऐसी कई फैक्ट्री चल रही हैं। यह बाजार से आधे दामों पर सीमेंट उपलब्ध करा देते हैं। मंगलवार को ही ग्वालियर और दतिया में 2 जूता फैक्ट्री पर दविश देकर मशीन समेत 4-5 करोड़ रूपये का नकली माल बरामद किया गया था। यहां तैयार नकली घी शिरडी तक मिल चुका हैं।
बहोड़ापुर के शंकरपुर में मिली फैक्ट्री
सीएसपी ग्वालियर नागेन्द्रसिंह सिकरबार ने बताया कि प्रशासन को खबर मिली थी कि बहोड़ापुर क्षेत्र में शंकरपुर इलाके में नकली सीमेंट तैयार की जा रही है। बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमरसिंह सिकरबार प्रशासन की टीम के साथ फैक्ट्री में छापा मारा। पुलिस को देखते ही वहां काम कर रहे लोग भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने एक कर्मचारी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विष्णु राठौर गोल पहाडि़या बताया, उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह नकली फैक्ट्री का संचालक है जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
कंपनी की तरफ से मिली थी शिकायत
नकली सीमेंट फैक्ट्री की शिकायत पुलिस को इन ब्रांच के एरिया सेल्स मैनेजर ने तीन दिन पहले दी थी। मामले की शिकायत की जांच की तो पता चला कि नकली सीमेंट की सप्लाई शंकरपुर से हो रही है। पता चलते ही बुधवार सुबह पुलिस ने दबिश दी और फैक्ट्री से नकली सीमेंट के साथ ही मुख्य आरोपी को दबोच लिया है।
125 रुपए का बैग 300 में बेचता था
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नकली सीमेंट से किसी भी ब्रांड की 50 किलो की बोरी 125 रुपए तक तैयार हो जाती है, जबकि मार्केट में इन ब्रांड की सीमेंट की कीमत 330 से 355 रुपए तक है। ऐसे में यह 300 रुपए में सीमेंट बेच रहा था।

