मप्र में 24 अगस्त से ‘टैलेंट सर्च’, शहर से गांव तक ‘हीरे’ तलाशेगी सरकार, ओलिंपिक के लिए तैयार किए जाएंगे खिलाड़ी
भोपाल. टोक्यो ओलिंपिक में देश के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बाद मध्यप्रदेश सरकार अपने यहां नए टैलेंट खोज रही है। सरकार ने इसके लिए ‘टैलेंट सर्च’ प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 9 अगस्त से शुरू हो गई है, जो 24 अगस्त तक चलेगी। ‘टैलेंट सर्च’ द्वारा प्रदेश के गांव और शहरों से चुने हुए खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स अकादमियों में तराशा जाएगा।
टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे होशंगाबाद के विवेक सागर को हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया था। सीएम ने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से ‘टैलेंट सर्च’ प्रोग्राम चलाने को भी कहा था। ‘टैलेंट सर्च’ अभियान की जिम्मेदारी प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग को मिली है। तीनों करीब 2,500 बालक-बालिकाओं का चयन करेंगे।
इन खेलों के लिए हो रहा रजिस्ट्रेशन
एथलेटिक्स, शूटिंग, वाटर स्पोर्ट्स (कयाकिंग केनोइंग, रोइंग, सेलिंग, स्लालॉम) कराते, फेंसिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइक्वांडो, जूडो, घुड़सवारी, पुरुष हॉकी, ट्रायथलाॅन, महिला हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी, क्रिकेट, योग और मलखंभ।
तीसरी लहर नहीं तो 15 सितंबर तक पूरी होगी प्रोसेस
चयन प्रक्रिया 24 अगस्त से जिला, संभाग और राज्य स्तर पर शुरू होगी। अफसरों की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर नहीं आई, तो प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। अभियान में अब तक 17 हजार पंजीयन हो चुके हैं। यह संख्या 50 हजार तक पहुंच जाएगी।
हॉकी का सिलेक्शन ट्रायल भोपाल समेत 8 जगह
हॉकी का सिलेक्शन ट्रॉयल भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, जबलपुर, दमोह, इंदौर, मंदसौर और होशंगाबाद में होगा। प्रदेश में चल रहे हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ियों एवं अन्य खिलाड़ियों को टैलेंट सर्च के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए 18 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
महिला एवं पुरुष हॉकी अकादमी में उपलब्ध रिक्त सीट से 3 गुना खिलाड़ियों का चयन 8 जोन के खिलाड़ियों से किया जाएगा। राज्य स्तर पर 7 से 10 दिन का कैम्प लगाकर अंतिम चयन किया जाएगा। राज्य स्तर पर महिला हॉकी खिलाड़ियों के चयन का कैंप ग्वालियर एवं पुरुष हॉकी खिलाड़ियों के चयन का कैंप भोपाल में सितंबर के पहले सप्ताह में लगेगा।
कुश्ती खेल का सेलेक्शन ट्रायल
टैलेंट सर्च का आयोजन प्रदेश के उन जिलों में होगा, जहां कुश्ती प्रचलन में है। टैलेंट सर्च में प्रदेश के उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अधिकृत राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की हो। इस साल के टैलेंट सर्च में कुश्ती अकादमी में कुल सीट का 20 प्रतिशत प्रदेश के बाहर के विगत दो वर्ष के पदक विजेता सब जूनियर और जूनियर खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।

