परिवहन आयुक्त ने मुरैना आरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
ग्वालियर. परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने शुक्रवार की दोपहर मुरैना आरटीओ कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में पहुंचने पर प्रभारी आरटीओ रिंकू शर्मा ने स्वागत कर आगवानी की। परिवहन आयुक्त ने इस मौके पर कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और सभी शाखा प्रभारियों को परिचय प्राप्त किया, कार्यालय में साफ सफाई और स्व्च्छता के प्रति संतुष्टि जताई और आरटीओ रिंकू शर्मा द्वारा परिवहन आयुक्त को तुलसी का पौधा गिफ्ट में दिया। इस मौके पर परिवहन आयुक्त ने रिकॉर्ड शाखा में संधारित रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने सीएम हैल्पलाईन, ड्रायविंग लायसेंस और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के कार्य त्वरित गति लाने के लिये निर्देशित किया।
निरीक्षण के मौके पर परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया और इस अवसर पर आरटीआई सचदेवसिंह सिकरबार उपस्थित रहें।

