जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, डिप्टी एसपी व 1 सिपाही घायल
जम्मू कश्मीर. घाटी एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ से दहल गई। परिमपुरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ में 1 डिप्टी एसपी और एक सिपाही घायल हो गए जबकि 1 आतंकी को मार गिराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ शहर के इलाके मल्हूरा में शुरू हुई।
लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर गिरफ्तार
दूसरी तरफ आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर नदीम अबरार को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है। वह जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आम नागरिकों पर हुए अनेक हमलों में शामिल था। कश्मीर जोन के आईजी पुलिस विजय कुमार ने ट्वीट किया, लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार, वह हत्या के कई मामलों में शामिल था, हमारे लिए बड़ी कामयाबी।
सीआरपीएफ के 3 जवानों की हत्या में शामिल था
गिरफ्तारी के संबंध में और जानकारी नहीं मिली लेकिन बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने शहर के बाहरी इलाके पारिमपुरा में एक जांच चौकी पर अबरार और अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया। सुरक्षाबलों ने उनके पास से एक पिस्तौल और हथगोला बरामद किया। पुलिस के अनुसार अबरार लावेपुरा में इस वर्ष की शुरूआत में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवानों की हत्या में शामिल था।