LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

गलाने वाली ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, 11 जिलों में कोल्ड डे का Alert

ग्वालियर. ग्वालियर शहर में सुबह सीजन का सबसे घना कोहरा छाने से दृश्यता शून्य से 10 मीटर के बीच सिमट गई। आलम यह था कि 10 मीटर के बाद सड़क पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, जिससे वाहन चालकों को सुबह 7 बजे तक दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह 10 बजे तक सूरज कोहरे की गिरफ्त में रहा और जब बाहर निकला भी, तो महज ढाई घंटे की कमजोर धूप के बाद ठंड से हारकर जल्दी विदा हो गया। मौसम विभाग ने आगे भी मध्यम से घने कोहरे का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
चल रही जेट स्ट्रीम हवाएं
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वायुमंडल में करीब 12 किलोमीटर ऊपर 240 किलोमीटर प्रतिघंटा की तूफानी रफ्तार से ‘जेट स्ट्रीम’ हवाएं चल रही हैं। इसी के असर से ग्वालियर सहित मुरैना, भिंड और दतिया में घना कोहरा छा रहा है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तरी हवाओं की रफ्तार कुछ कम हुई है, जिससे न्यूनतम तापमान फिलहाल 5 से 7 डिग्री के बीच बना हुआ है। बीते दिन अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से कम है।
मौसम विभाग ने जारी किया कोल्ड डे का अलर्ट
जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। इससे पहले शाजापुर, शहडोल, सिवनी, मंदसौर और सीहोर में भी शीतलहर का असर देखा जा चुका है। भोपाल और राजगढ़ में तो तीव्र शीतलहर दर्ज की गई। भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर और नरसिंहपुर में दिनभर ठंडा दिन (कोल्ड डे) जैसी स्थिति बनी रही, जिससे धूप निकलने के बावजूद ठिठुरन कम नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *