Newsमप्र छत्तीसगढ़

ग्वाालियर 18 शहरों में घना कोहरा, बिजिबिलिटी 50 मीटर के बाद कुछ नहीं नजर आ रहा है, रेल-फ्लाइट लेट

ग्वालियर. इस समय मध्यप्रदेश में भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है जिससे रेल यातायात सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। इसके चलते ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर, उज्जैन और जबलपुर में 20 से अधिक रेलें प्रतिदिन 30 मिनट से लेकर 5 घंटे लेट पहुंच रही है। कोहरे की वजह से भोपाल-इन्दौर से फ्लाइट भी देरी आ रही है। रीवा में विजिबिलिटी इतनी है कि सुबह के वकक्त 50 मीटर के बाद भी नहीं नजर नहीं आ रहा है। रविवार की सुबह ग्वालियर सहित राज्य के 18 शहरों में कोहरे असर है। इससे पहले शनिवार को शहडोल के कल्याणपुर में पारा रिकॉर्ड 2.8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है। मध्यप्रदेश में इस मौसम में पहली बार पारा इतना नीचे पहुंचा है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार की सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, मैहर, उमरिया, शहडोल, और कटनी में कोहरे का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। भोपाल, शाजापुर, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा में मध्यम कोहरा है। यहां विजिबिलिटी 2 से 4 किलोमीटर तक है।
कोहरे की वजह से दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर है। दरअसल, उत्तरी राज्यों में भी कोहरा छा रहा है। इस वजह से वहां से एमपी के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर-उज्जैन की ओर आने वाली ट्रेनें अपने समय पर नहीं आ रही है।
मालवा, झेलम, शताब्दी, सचखंड, पंजाब मेल जैसी कई ट्रेनें तय समय से 8 घंटा तक लेट आ रही है। 16 दिसंबर से कोहरे का असर फ्लाइट और ट्रेनों पर दिखना शुरू हुआ था। इस वजह से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। भोपाल में मालवा एक्सप्रेस के पहुंचने का समय सुबह 7.25 बजे निर्धारित है, जो शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे आई थी। इस कारण यह ट्रेन उज्जैन में शाम 5 बजे और इंदौर में 7 बजे पहुंची, जबकि आखिरी स्टेशन इंदौर में इसका तय समय दोपहर 1.35 बजे का है।
लगातार कोहरे की स्थिति बनने से मौसम विभाग ने भी ट्रैवल, कृषि और स्वास्थ्य को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इनमें से सबसे ज्यादा फोकस ट्रैवल को लेकर है। मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग करने की सलाह दी है। कहा है कि कम विजिबिलिटी की वजह से अनावश्यक यात्रा से बचें। जरूरी हो तो कार का फॉग लैंप और बीम हेडलाइट का उपयोग करें। ड्राइविंग धीरे करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *