टैंकर डिवाइडर तोड़ते हुए कंटेनर से टकराया, दोनो तरफ से लगी आग, नेशनल हाइवे पर लगा जाम
उदयपुर. अहमदाबाद-उदयपुर नेशनल हाईवे पर टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रहे है। कंटेनर से टकरा गया। दोनों वाहनों टक्कर के साथ ही आग लग गयी। हाईवे पर जाम लग गया। हादसे में दोनों ड्राइवर घायल हो गये। धुएं का गुबार और लपटें देखकर लोग घबरा गये। टीवी पुलिस थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसा शनिवार शाम लगभग 5 बजे हुआ। उदयपुर में अहमदाबाद जा टेंकर टीडी पुलिस थाना इलाके के बोरी कुआं पेट्रोल पम्प के पास बेकाबू डिवाइडर से टकराते हुए अहमदाबाद से उदयपुर आ रही लेन में चला गया। वहां आ रहे कंटेनर से टकरा गया।
हादसे से जुड़ी PHOTOS…

हाईवे पर हादसे के बाद जैसे ही लोग उस तरफ जाने लगे, आग की लपटें देखकर वे डरकर भाग गए।
हाइवे पर हादसे के दौरान आग बुझाती दमकल और दोनों तरफ जमा भीड़। इस दौरान आग की लपटे दूर-दूर से दिख रही थी।

उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर इस दौरान लंबा जाम लग गया। दुर्घटना के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दोनों गाड़ियों में आग लगने के बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया। दूर से ही आग की लपटें और काला धुआं दिखाई दे रहा था

आग के पूरी तरह बुझने तक लोग हाईवे पर दूर ही खड़े रहे।

हाईवे पर लंबा जाम लग गया और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

काला धुआं का गुब्बार और आग के हवाले दोनों गाड़ियां। हाइवे पर इस घटना के बाद वाहन जहां थे वहीं रुक गए और जब आग पर कंट्रोल हुआ उसके बाद हाइवे शुरू किया गया। दोनों वाहनों के टकराते ही टैंकर और कंटेनर के बीच जबरदस्त हुई टक्कर से आग लग गयी। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओरे से आने वाले वाहन भी भीषण आग को देखकर रूक गये। वहां जमा हुए ग्रामीणों ने टैंकर ड्रायवर नानालाल जाट (भीलवाड़ा निवासी) को बाइक पर टीबी अस्पताल पहुंचाया। खबर मिलने पर टीडी पुलिस और उदयपुरद से दमकल भी घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में घायल दोनों लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर जावर माइंस से 2 और उदयपुर से 1 फायरब्रिगेड मंगवाई गयी। जिसके बाद तीनों दमकल की गाडि़यों ने मिलकर आग पर काबू पाया। टैंकर निबाहेडा से अहमदाबाद जा रहा था। जबकि कंटेनर अहमदाबाद से आ रहा था। हादसे के बाद हाईवे की दोनों ओर की लेन में जाम लग गया। लगभग आधे घंटे तक जाम रहा और उनके बाद धीरे-धीरे वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।

