डबरा मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर लगाए रिफ्लेक्टर
ग्वालियर – ट्रेक्टर – ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाने का काम अभियान बतौर किया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को डबरा अनाज मंडी में फसल बेचने के लिए आए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। बीते दो दिनों में जिले की विभिन्न मंडियों में 123 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा चुके हैं ।
उल्लेखनीय है कि सर्दी का मौसम आ चुका है और ग्वालियर जिले में कोहरा पड़ने की शुरुआत हो चुकी है। ग्वालियर से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्गों सहित अन्य सड़क मार्गों पर दुर्घटनायें रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा यह पहल की गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम एवं कृषि उपज मंडियों के भारसाधक अधिकारियों को मंडी में आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में रात के समय दिखाई देने वाले रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में मंडियों में उपज लेकर आ रहे किसानों की ट्रॉलियों पर अभियान बतौर रिफ्लेक्टर लगाने का काम किया जा रहा है।

