LNIPE में कम्प्यूटर खरीद में धांधली, 1-1 लाख रूपये में खरीदे डेस्कटॉप
ग्वालियर. देश के ख्यातिनाम खेल शिक्षण संस्थान एलएनआईपीई में कम्प्यूटर घोटाला सामने आया है। संस्थान में महंगी दर पर कम्प्यूटर खरीदने का मामला है। मार्च-अप्रैल 2024 में कुल 50 कम्प्यूटर (डेस्कटॉप) परचेज किये गये थे। जिसके एवज में शाजापुर मी क्विक कम्प्यूटरर्स को करीब 49 लाख रूपये का भुगतान करने की बात सामने आयी हे। आरोप यह है कि महंगी दर कम्प्यूटर खरीदे गये हैं। फिजीकल एज्यूकेशन के लिये लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) में प्रवेश लेने वाले छात्रों को केवल कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान दिया जाता है। इसे सिखाने के लिये 7 विडोंज 11 प्रोफेशनल स्पेसिफिकेशन के डेस्कटॉप क्रय किये गये। इसका 97977 रूपये प्रति डेस्कटॉप की दर से 49 लाख रूपये का भुगतान किया गया।
2004 में कंप्यूटर खरीद में धांधली
जिन स्पेसिफिकेशन के साथ कंप्यूटर खरीद की गई, मार्केट में उसकी अधिकतम कीमत 70 हजार है। जबकि खरीद हुई 97 हजार रुपए में। रेट के संबंध में भास्कर ने दो वेंडर्स से अलग-अलग स्तर पर रेट लिए। जिसमें ये खुलासा हुआ। खरीद से कुछ माह पहले ही कंप्यूटर लैब में लगे कंप्यूटर के की-बोर्ड और माउज बदले गए थे। 2024 में संस्थान की कमान प्रभारी वीसी के पास थी। ऐसी स्थिति में 30 लाख से ऊपर की खरीद के लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है, लेकिन उसका पालन नहीं किया गया। इसके संबंध में शिकायत भी की गई, लेकिन डेढ़ साल से अधिक समय बीतने के बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी।

