LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में एसआइआर काम पूरा, 2.52 लाख के नाम बिना नोटिस के कटेंगे नाम

ग्वालियर. जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरा हो गया है। अब डेटा फ्रीज हो जाएगा और मतदाता सूची को प्रिंट किए जाने का काम किया जाएगा। 23 दिसंबर को प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिले की छह विधानसभा में मृतक व शिफ्टेड, अनुपस्थित, अन्य श्रेणी के 2 लाख 52 हजार 751 मतदाताओं के नाम बिना नोटिस के कट जाएंगे। 70 हजार 130 के पास नोटिस जाएगा। क्योंकि इन मतदाताओं का नाम 2003 की सूची से मैप नहीं हुआ है। इन्हें अपना पक्ष रखने के लिए डेढ महीने का समय मिलेगा। आयोग ने निर्धारित किए 12 दस्तावेज में एक ईआरओ के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। यदि दस्तावेज पेश नहीं कर पाते हैं तो इनके भी नाम कट जाएंगे।
ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व में सबसे ज्यादा वोट कटेंगे
एसआइआर में सबसे ज्यादा वोट ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व में प्रभावित हुआ है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 75 हजार 738 हजार वोट कट रहे हैं। जबकि ग्वालियर विधानसभा में 55 हजार 650 वोट कट रहे हैं। जबकि दक्षिण विधानसभा में 56 हजार 786 वोट कट रहे हैं। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में हार जीत का अंतर काफी कम है। ऐसी स्थिति में पार्टियों का गणित बिगड़़ सकती है। ग्वालियर पूर्व में मुरैना के वोटरों की संख्या अधिक है, लेकिन शिफ्टेड व अनुपस्थित में आ गए हैं।
यही स्थिति ग्वालियर विधानसभा की है। जो वोट कट रहे हैं, उससे पार्टियों का गणित बिगड़ रहा है। क्योंकि आसपास के जिले के मतदाताओं के नाम शहर से कट रहे हैं। प्रत्याशी अपनी हार-जीत के लिए दूसरे जिले मतदाताओं के नाम भी जुड़वाए थे, जो एसआइआर में छट गए। अपने गृह जिले में वोट के लिए उन्होंने ग्वालियर शहर की विधानसभा में पत्रक नहीं भरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *