Newsमप्र छत्तीसगढ़

दो आदतन आरोपियों को सदाचार बरतने के लिये बंध पत्र भरने के आदेश 

ग्वालियर .दो आदतन आरोपियों के खिलाफ कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदनों के आधार पर यह कार्रवाई की है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा इन आरोपियों को सदाचार बरतने के लिये संबंधित पुलिस थाने में 50 दृ 50 हजार रूपए का बंध पत्र भरने के अलग.अलग आदेश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने हुकुम सिंह जाटव निवासी रसूलपुर थाना क्षेत्र महाराजपुरा एवं संजय पवार उर्फ संजू बाल्मीक निवासी मोर गली सर्राफा बाजार को क्रमशरू महाराजपुरा थाना एवं थाना हुजरात कोतवाली में 50 दृ 50 हजार रुपए के प्रतिभूति रहित बंध पत्र संपादित करने के आदेश दिए हैं। आरोपी हुकुम सिंह जाटव को अगले 3 माह तक प्रत्येक सप्ताह हर सोमवार को पुलिस थाना महाराजपुरा में हाजिरी भी देना होगी।
एएसपी सिटी सुमन गुर्जर ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये ग्वालियर पुलिस हर वह कार्य कर रही जिससे ग्वालियर में अमन-चैन बना रखे। इस दिशा में लश्कर में व्यापक स्तर 50-50 हजार रूपये के अनुबंध पत्र भरवाये जा रहे है। अनुबंध पत्र भरने के बाद आदतन अपराधियों को संबंधित थाने में हाजिरी देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *