दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर जले 4 लोग, मृतकों में 2 सागर, सीट से ही चिपके रहे शव
अलवर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को एक पिक अप में आग लग गयी है। हादसे में 3 लोगों की बुरी तरह से जलन से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। एक गंभीर झुलसे व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है। मृतककों में 2 लोग मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहने वाले थे। एक्सीडेंट जिले के रैणी थाना इलाके में रात को लगभग 1 बजे हुआ है। एएसआई मोहम्मद आमीन ने बताया कि अंदाजा है कि पिक अप को ड्राइवर साइड की ओर से किसी वाहन से टक्कर लगी है। टक्कर के तत्काल के बाद आग लग गयी और 3 लाशें सीट पर चिपके हुए मिले हैं।
एमपी के रहने वाले थे 2 मृतक
एएसआई ने बताया है कि पिकअप में मिले 3 लोगों के लाशों की पहचान मोहित निवासी बहादुरगंढ़ (हरियाणा) एमपी के सागर के दीपेन्द्र और पदम के रूप में हुई है। हादसे में घायल चालक की पहचान हन्नी निवासी हरियाणा के झज्जर के रूप में की गयी है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में जयपुर रेफर किया गया है।

