Newsमप्र छत्तीसगढ़

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया हैंडलर, मास्टरमाइंड दिल्ली से दबोचा

चंडीगढ़. पंजाब के मोहाली के गांव सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई सनसनी खेज हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य हैंडलर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और वैदवान स्पोटर््स क्लब की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट के दौरान 30 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
इस हत्याकांड के बाद मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। इस बीच लालडू हाईवे के पास बने खंडहर में पुलिस और आरोपी के बीच एनकाउंटर हो गया। इस बीच पुलिस टीम ने तरनतारन जिले के नौशेहरा पन्नुआं निवासी हरजिन्दर उर्फ मिडड्र पुलिस मुठभेड में मारा गया है। इस बीच 2 पुलिसकर्मी भी गोली लगने से जख्मी हो गये। एसएसपी मोहाली हरमनदीप सिंह हंस नेबताया है कि घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने इस ऑपरेशन के बारे में बताया गया है कि आरोपी ने पहले पुलिस टीम पर जिगाना पिस्टल से फायरिंग की थी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। जिसमें वह घायल ह ो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर उसकी मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *