LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में सदरबाजार में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले चार बदमाशों की हुई पहचान

ग्वालियर. मुरार सदर बाजार में सोमवार दोपहर सराफा कारोबारी महावीर जैन की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चार नकाबपोश बदमाशों को पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। नकाबपोश बदमाशों को दहशत फैलाने के लिए झांसी, औरैया, भिंड से बुलाया गया था। फायरिंग करने वाली गैंग को बदमाश कपिल यादव का ताऊ का लड़का नितिन यादव ऑपरेट कर रहा था। चार बदमाशों की पहचान होने के बाद एसएसपी ग्वालियर ने सभी बदमाशों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना व झांसी, गुरसरांय, आगरा में दबिश
बीते 24 घंटे में पुलिस ने दो राज्य मध्य प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना व उत्तर प्रदेश के झांसी, गुरसरांय, आगरा में दबिश दी है। फिलहाल पुलिस को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। घटना के बाद व्यापारियों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। व्यापारियों का कहना है कि इस बार पुलिस से परिणाम चाहिए, न की बार-बार की खटर-पटर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *