जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
जम्मू कश्मीर. जम्मू कश्मीर लंबे समय से आतंकवाद से जुड़ी चुनौतियों का सामना करता रहा है, खासकर पहाड़ी और जंगली इलाकों में आतंकी गतिविधियां चिंता का विषय बनी रहती हैं। सुरक्षा बल लगातार खुफिया सूचनाओं के आधार पर ऑपरेशन चलाकर हालात पर नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिससे पूरे इलाके में अलर्ट घोषित कर दिया गया।
किश्तवाड में कैसे शुरू हुई मुठभेड़
अधिकारियों के अनुसार किश्तवाड जिले के सिंहपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान जंगलों में छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई और मुठभेड़ की स्थिति बन गई।
इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर रवाना किया गया। पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सील कर दिया गया ताकि आतंकी भागने में सफल न हो सकें। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में फायरिंग का सिलसिला जारी है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है और आवाजाही पर अस्थायी रोक लगाई गई है।

